International Yoga Day

प्रेस नोट: अंतर राष्ट्रीय योग दिवस

आज दिनांक २१ जून २०२२ को पिपराकोठी स्थित भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् –महात्मा गाँधी समेकित कृषि अनुसन्धान संस्थान के प्रांगन में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सुबह ८ बजे योग शिविर का आयोजन किया गया ǀ ǀ इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के निदेशक, डा. कृष्ण गोपाल मंडल सहित सभी वैज्ञानिक एवं  स्टाफ ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया ǀǀ निदेशक ने योग की महत्ता  एवं इसकी हमारे दैनिक जीवन में उपयोगिता का जिक्र करते हुए सभी से रोज योगाभ्यास करने की सलाह दी ǀǀǀ उन्होंने यह भी बताया कि, योग न केवल हमें स्वस्थ रखने में सहायक है बल्कि इसे ठीक से अमल में लाने से जीवन में शांति, संमृद्धि आती है तथा संपूर्ण मानवता के लिए वरदान से कम नही हैǀ ǀǀǀ कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास का मुख्य रूप से संचालन एवं इसकी उपयोगिता का वर्णन संस्थान के वरिष्ट वैज्ञानिक डा. पी के भारती ने किया ǀǀǀǀ इस कार्यक्रम के दौरान शरीरिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम इत्यादि का अभ्यास किया गया एवं किस बीमारी में कौन सा योग एवं प्राणायाम करना चाहिए, इसके तौर तरीके, जीवन शैली इत्यादि पर भी विस्तृत चर्चा हुईǀ ǀǀǀǀ इस मौके पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. सुशील कुमार पुर्बे, डा. अजय कुमार सिंह, अन्य वैज्ञानिक डा. रवि कुमार, डा. कौशिक बनर्जी, डा. श्रेया निवेश, इंजीनियर विकास पराड़कर एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे कार्यक्रम के समन्वयक डा. एस के सामल, वैज्ञानिक  समापन के दौरान धन्यवाद  ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं सभी मौजूद प्रतिभागियों ने अपने दैनिक जीवन में  योगाभ्यास करने का भी शपथ लिया ǀǀǀǀ

Skip to content